Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen किसानों को मिल रहा है बंपर फसल मुआवजा इस तरह आवेदन करें: किसान खराब फसल का मुआवजा कैसे प्राप्त करें। किसान खराब फसल होने की स्थिति में मुआवजा प्राप्त कर सकता है। राजस्थान में मौसम के विपरीत परिस्थितियों के कारण हुई फसल नुकसान की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत भरपाई के लिए बीमित काश्तकारों को 72 घंटे के अंदर संबंधित जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को खराबी की सूचना देना जरूरी है। किसान को खराब हुई फसल की सूचना 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को देनी होगी। यदि किसान फसल खराबे की सूचना 72 घंटे के अंदर अपने जिले की बीमा कंपनी को देता है तो उसे उसका मुआवजा मिल जाएगा। फसल खराबे की सूचना देने संबंधी संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है।
कृषि आयुक्त श्री कानाराम ने बताया कि वर्तमान में किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है तो ओलावृष्टि और जलभराव के कारण बीमित फसल में नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराया गया है। बीमित फसल को ओलावृष्टि या जलभराव के कारण नुकसान होने पर घटना के 72 घंटे के भीतर जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना जरूरी है। इसलिए यदि किसी किसान की फसल खराब हुई है, तो किसान को यह घटना होने के 72 घंटे के भीतर अपने जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना आवश्यक है। जिससे कि किसान को फसल खराब का मुआवजा प्राप्त हो सके।
फसल खराबे की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर या क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त प्रभावित बीमित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय और संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं। किसान को फसल खराब होने की सूचना घटना के 72 घंटे के अंदर देनी होगी। जिससे कि किसान को अपनी फसल का मुआवजा मिल सके। यहां हम जिलों के टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध करवा रहे हैं। जिससे किसान जिले के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen बीमा कंपनियों के जिलेवार टोल फ्री नम्बर
बीमा कंपनियों के जिलेवार टोल फ्री नंबर की जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है। किसान भाई अपने जिले के अनुसार सूचना दे सकते हैं।
- एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड। जिले-बांरा, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली और उदयपुर । टोल फ्री नंबर 18004196116
- एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड । जिले -चूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर और अलवर। टोल फ्री नंबर 18002091111
- रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले बांसवाड़ा, नागौर भरतपुर, जयपुर, पाली ऑक्ट प्रतापगढ़। टोल फ्री नंबर 18001024088
- फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड। जिले- बूंदी, डूंगरपुर,जोधपुर । टोल फ्री नंबर 1800266 4141
- बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड। जिले- अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर और कोटा। टोल फ्री नंबर- 18002095959
- एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड। जिले- जैसलमेर, सीकर और टोंक। टोल फ्री नंबर 1800266 0700
- यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले बीकानेर,चित्तौड़गढ़ और सिरोही। टोल फ्री नंबर -18002005142
The post Kharab Fasal Ka Muavja Kaise Prapt Karen किसानों को मिल रहा है बंपर फसल मुआवजा इस तरह आवेदन करें appeared first on SK Result.
from SK Result https://ift.tt/GbUsMKH
via Sd Govt Job
No comments:
Post a Comment