Text Example

हम नहीं कहते कि हम सबसे आगे है लेकिन हम इतना कहते हैं हम हमेशा आपको आगे रखेंगे। आपकी जीत हमारी जीत। दैनिक 8 बजे हम आपको सभी नवीनतम सरकारी नौकरियों की योजनाएँ प्रदान करते हैं| धन्यवाद!

आप हमारी ID @Contact_SdGovtJob लिखकर टेलीग्राम के माध्यम से सीधे हमसे संपर्क कर सकते हैं

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू: Kalibai Bheel Medhavi Chatra free Scooty Yojana 2023, Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 online Apply, Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Educational Qualification, Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 form last date, Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Scheme 2023, Rajasthan Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Benefits कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान में मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ( काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 तक किए जा सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं के लिए चल रही अन्य स्कूटी वितरण योजनाओं को एकीकृत कर अनुसूचित जाति/ अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं सहित प्रतिवर्ष छात्राओं को स्कूटी देकर लाभान्वित किया जाता है. इसमें राजस्थान के प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग स्कूटी की संख्या रखी गई है. इसके अलावा विज्ञान, वाणिज्य, कला संकाय में भी अलग-अलग प्रतिशत के आधार पर स्कूटी की संख्या रखी गई है. Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए आवेदन करने से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी के पास जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है. Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन अपने एसएसओ आईडी को लॉग इन कर सिटीजन ऐप में स्कॉलरशिप ऑप्शन पर जाकर कर सकते हैं. जिसकी विस्तृत जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है.

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 योजना का नाम एवं उद्देश्य

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 का योजना का उद्देश्य एवं सामान्य जानकारी इस प्रकार है.

  1. राजस्थान राज्य के राजकीय (राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करने एवं कक्षा 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित एवं छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने तथा उच्च अध्ययन हेतु प्रेरित करने के उद्धेश्य से उक्त योजना राज्य में संचालित की जा रही है।
  2. योजना का नाम “कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना होगा”.
  3. यह योजना वित्तीय वर्ष 2022 (01 अप्रैल, 2022) से प्रभावी होगी अर्थात् वर्ष 2022 में कक्षा 12वीं का घोषित परिणाम के आधार पर स्कूटी प्रदान की जावेगी।
  4. इस योजना का नोडल विभाग, आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग होगा।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 योजना के अन्तर्गत देय लाभ

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के अंतर्गत मिलने वाला लाभ इस प्रकार है.

  1. स्कूटी
  2. स्कूटी के साथ
    1. छात्रा को सुपुर्द करने तक का (रजिस्ट्रेशन, छात्रा के नाम हस्तांतरण) परिवहन व्यय
    2. एक वर्ष का सामान्य बीमा,
    3. पांच वर्षीय तृतीय पक्षकार बीमा,
    4. दो लीटर पेट्रोल (वितरण के समय एक बार)
    5. एक हेलमेट

नोट-स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की दिनांक से 5 वर्ष से पूर्व स्कूटी का विक्रय/बेचान नहीं किया जा सकेगा।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  1. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं जो कि राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत हो।
  2. राजकीय (राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित) एवं निजी विद्यालयों में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं की परीक्षा संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजना में निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर। उक्त निर्धारित प्रतिशत अंको में पूरक परीक्षा में प्राप्तांक शामिल नहीं किये जायेंगे।
  3. किसी भी राजस्थान स्थित महाविद्यालय से स्नातक डिग्री यथा (B.A.BED/ B.SC.BED/ B.COM.BED/ BE/ B.TECH/ B.ARCH/ MBBS/IIT / BBA/BBM/ BCA/BDS/ BHMS / BAMS/ LAW/ete.) में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत हो।
  4. स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अन्तराल होने पर योजना का लाभ देय नहीं होगा।
  5. किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राएं भी इस योजना में लाभान्वित होगी। किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता/ छात्रवृति प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस योजना से वंचित नही किया जा सकेगा।
  6. जिन छात्राओं ने उक्त योजना लागू होने से पूर्व उनकी किसी भी कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर राज्य सरकार की किसी भी योजना में स्कूटी का लाभ प्राप्त कर लिया है, वे छात्रायें इस योजना में स्कूटी प्राप्त करने की पात्र नहीं होगी। परन्तु पूर्व में TAD विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर किसी बालिका को 10वीं के परिणाम के आधार पर स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर 40,000 रूपयें एक मुश्त राशि प्राप्त होगी।
  7. देवनारायण योजना एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कटी योजना के तहत समाहित योजनाओं में लाभार्थी छात्रा के माता-पिता की आय सीमा 2.5 लाख रूपये सालाना होगी।
  8. टीएडी विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ आयकर नहीं देने वाले सभी परिवार की पात्र छात्राओं को दिया जाएगा।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Important Links

Start Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 form

20 October 2022

Last Date Online Application form

31 January 2023
Apply Online

Click Here

Official Notification

Click Here
Official Website

Click Here

Join Telegram/ WhatsApp Group

Click Here

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 तक किए जा सकते हैं।

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक पर दिया गया है।

The post Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू appeared first on SK Result.



from SK Result https://ift.tt/PKeLiNt
via Sd Govt Job

No comments:

Post a Comment