Rajasthan Fireman Bharti 2021 Notification Application form Syllabus Exam Pattern, rajasthan fireman recruitment 2021 Online Application form, Rajasthan Fire service Recruitment 2021 for 629 Fireman and Assistant Fire Officer (AFO) Posts. Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) has Inviting Online Application Form for the Recruitment of Fireman & Assistant Fire Officer 629 Post. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत सहायक अग्निशमन अधिकारी के 29 पद और फायरमैन के 600 पदों पर भर्ती होगी। राजस्थान फायरमैन भर्ती का 629 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान फायरमैन भर्ती 2021 का संशोधित विज्ञापन जारी किया गया है. जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन भरने और शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है. Rajasthan Fireman Bharti 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए पहले से आवेदन कर रखा है. उन्हें वापस आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. Rajasthan fireman recruitment 2021 के लिए परीक्षा दिसंबर 2021 में संभावित है.
- सहायक अग्निशमन अधिकारी : 29
- फायरमैन : 600
Rajasthan Fireman Bharti 2021
राजस्थान में लगभग 5 साल बाद फायरमैन और अग्निशमन अधिकारी के पदों पर भर्ती निकली है. राजस्थान फायरमैन भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान फायरमैन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त से 16 सितंबर 2021 तक भरे जाएंगे. इसमें सहायक अग्निशमन अधिकारी के 29 पद और फायरमैन के 600 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. राजस्थान फायरमैन भर्ती का इंतजार अभ्यर्थी काफी लंबे समय से कर रहे थे. यह भर्ती इससे पहले 2015-16 में हुई थी. Rajasthan fireman recruitment 2021 के लिए योग्यता 10वीं पास के साथ न्यूनतम 6 माह की अवधि का बेसिक एलिमेंट्री फायरमैन प्रशिक्षण या समकक्ष रखा गया है. राजस्थान फायरमैन भर्ती 2021 की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को विजिट करें.
Rajasthan Fireman Bharti 2021 Age Limit
राजस्थान फायरमैन भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.
Rajasthan Fireman Bharti 2021 Application Fee
- सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए
- समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए
- सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देय होगा.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Rajasthan Fireman Bharti 2021 Educational Qualification
सहायक अग्निशमन अधिकारी : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि एवं नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर द्वारा संचालित सब ऑफिसर पाठ्यक्रम या केंद्रीय या किसी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थानों द्वारा संचालित कोई भी समकक्ष पाठ्यक्रम.
फायरमैन : सेकेंडरी या उसके समकक्ष अहर्ता और केंद्रीय या किसी भी राज्य सरकार द्वारा यथास्थिति, विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान द्वारा संचालित न्यूनतम 6 माह की अवधि का बेसिक एलिमेंट्री फायरमैन प्रशिक्षण या समकक्ष अहर्ता.
How to Apply Rajasthan Fireman Bharti 2021
Rajasthan Fireman Recruitment 2021 Online Application form के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को ओपन करना है.
- इसके बाद Recruitment में राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अभ्यर्थियों को अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन करना है.
- जिन अभ्यर्थियों के पास एसएसओ आईडी नहीं है, उन्हें पहले अपनी एसएसओ आईडी बनाकर, फिर लॉगइन करना है.
- इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
- संपूर्ण आवेदन भरने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है।
- आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
Rajasthan Fireman Recruitment 2021 Selection Process
Rajasthan Fireman Recruitment 2021 के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में करवाया जाएगा. जबकि परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 1 सप्ताह पूर्व अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. राजस्थान फायरमैन भर्ती एग्जाम डेट 2021 की सूचना अलग से अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके दी जाएगी. राजस्थान सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन भर्ती का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जल्द ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. राजस्थान फायरमैन भर्ती 2021 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
Rajasthan Fireman Recruitment 2021 Physical Standard
Candidate |
Male | Female | ST Male | |
Height |
165cm | 152cm | 160cm | |
Weight | 50kg | 47.50Kg |
50kg |
|
सीने का घेरा (सेमी.) |
सामान्य | 81 | – | 76 |
फैलाव | 86 | – |
81 |
Important Links
Start Rajasthan Fireman Online form |
18 August 2021 |
Last date Online Application form |
16 October 2021 |
Apply Online |
|
Official Notification
संशोधित विज्ञापन |
|
Official Website |
The post Rajasthan Fireman Bharti 2021 Notification Application form, Syllabus, Exam Pattern appeared first on SK Result.
from SK Result https://ift.tt/3ywunTP
via Sd Govt Job
No comments:
Post a Comment