Indian Air Force Recruitment 2021 AFCAT(02/2021) Apply Online इंडियन एयर फोर्स में शॉर्ट सर्विस कमिशन और परमानेंट कमिशन के अंतर्गत विभिन्न ब्रांच जैसे कि फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल, Meteorology के लिए AFCAT 02/2021 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. AFCAT 02/2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जून से 30 जून 2021 तक किए जा सकते हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर विजिट करें. रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट चेक करने का लिंक नीचे दिया गया है .
Indian Air Force Recruitment 2021 Age Limit
Flying Branch : इसके लिए आवेदक की आयु सीमा 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2022 को आधार मानकर होगी. i.e. born between 02 July 1998 to 01 July 2002 (both dates inclusive).
Ground Duty (Technical/ Non-Technical) Branches : इसके लिए आवेदक की आयु सीमा 20 से 26 वर्ष होनी चाहिए इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2022 को आधार मानकर होगी. i.e. born between 02 July 1996 to 01 July 2002 (both dates inclusive).
Indian Air Force Recruitment 2021 Application Fee
Afcat Entry के लिए सभी आवेदकों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि NCC Special Entry /Metrology Entry के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
Indian Air Force Recruitment 2021 Educational Qualifications
फ्लाइंग ब्रांच के लिए : बी.टेक/बी.ई कोर्स या किसी भी विषय में स्नातक 10+2 में भौतिकी और गणित के साथ.
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) – आवेदक ने 10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या चार साल का स्नातक या प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर या Aeronautical society of India की Section A & B परीक्षा में न्यूनतम 60% के साथ चाहिए।
ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी) – NCC Air Wing Senior Division ’C’ certificate and Other Details as per Flying Branch Eligibility
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Important Links
|
Download Result |
Click Here |
|
Last date Online Application form |
30 June 2021 |
|
Apply Online |
|
| Official Notification | |
| Official Website |
The post Indian Air Force Recruitment 2021 AFCAT(02/2021) Apply Online appeared first on SK Result.
from SK Result https://ift.tt/39cwKAf
via Sd Govt Job

No comments:
Post a Comment