Rajasthan Apna Khata अपना खाता नकल कैसे देखें, खेत की जमाबंदी कैसे निकाले, जमाबंदी नकल राजस्थान. राजस्थान सरकार द्वारा अपना खाता पोर्टल के माध्यम से भूमि का अधिकार ROR की ऑनलाइन सेवाएं अपना खाता, जमाबंदी नकल, गिरदावरी रिपोर्ट आदि को ऑनलाइन जांच करने की सुविधा दे दी है. आप कोई भी व्यक्ति अपने खेत जमीन का भूलेख नकल घर बैठे प्राप्त कर सकता है. अब कोई भी व्यक्ति राजस्थान में किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन ले सकता है. इसके बारे में हमें यहां पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहे हैं.
Rajasthan Apna Khata अपना खाता नकल कैसे देखें/ खेत की जमाबंदी कैसे निकाले
अपना खाता वेबसाइट के द्वारा लोगों को अब ज्यादा मुश्किल नहीं होगी तथा पटवारखाने में नहीं जाना होगा. राजस्थान अपना खाता वेबसाइट में लोग अपना खाता नंबर डालकर भूमि का सारा रिकॉर्ड देख सकते हैं. Apanakhata Rajasthan Portal के शुरू होने से भूमि के लेनदेन से संबंधित घोटालों पर भी रोक लगी है. और अपना खाता पोर्टल के माध्यम से भूमि के अधिकार (ROR) को ऑनलाइन करके भी सरकार पारदर्शिता बरत रही है. राजस्थान का कोई भी नागरिक अपनी खेती की सभी जानकारी को घर बैठे ही देख सकता है। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गयी है. इसमें अपनी ज़मीन से जुड़े क़ागज़ात जैसे – खसरा, नकल, भूलेख, जमाबंदी देख सकते है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे देखें
राजस्थान अपना खाता वेबसाइट में लोग अपना खाता नंबर या नाम डालकर भूमि का सारा रिकॉर्ड देख सकते हैं. अपना खाता राजस्थान पोर्टल द्वारा जमाबंदी की नकल चाहिए, तो आप इसे ऑनलाइन निकाल सकते हैं.
- सबसे पहले Apna Khata Raj की ऑफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/2TpAVlS को ओपन करें.
- राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद राजस्थान का मैप दिखाई देगा. इसमें जिला सेलेक्ट करें.
- जिला सिलेक्ट करते ही उस जिले की सभी तहसील आपको दिखाई देंगी. इसमें अपनी तहसील को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपने गांव को सेलेक्ट करें.
- अब जमाबंदी नकल चेक करने के लिए विकल्प चुने, ऑप्शन में ‘खाता से’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें. फिर खाता संख्या चुने. इसके बाद ‘चयन करें’ के विकल्प को सेलेक्ट करें. जैसा नीचे दिया हुआ है.
- आप जैसे ही खाता संख्या सिलेक्ट करेंगे, इस स्क्रीन पर जमाबंदी नकल ओपन हो जाएगी. यहाँ खसरा विवरण, रकबा विवरण, भूमि वर्गीकरण की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगा. इसमें आप खाता नकल की पूरी जानकारी चेक कर सकते है. खाता संख्या के अलावा खसरा संख्या या नाम से भी जमाबंदी नकल चेक किया जा सकता है.
अपना खाता जमाबंदी ऑनलाइन (Apna Khata Rajasthan) देखने के लिए : Click Here
The post Rajasthan Apna Khata अपना खाता नकल कैसे देखें, खेत की जमाबंदी कैसे निकाले appeared first on SK Result.
from SK Result https://ift.tt/3fm26aX
via Sd Govt Job
No comments:
Post a Comment