Text Example

हम नहीं कहते कि हम सबसे आगे है लेकिन हम इतना कहते हैं हम हमेशा आपको आगे रखेंगे। आपकी जीत हमारी जीत। दैनिक 8 बजे हम आपको सभी नवीनतम सरकारी नौकरियों की योजनाएँ प्रदान करते हैं| धन्यवाद!

आप हमारी ID @Contact_SdGovtJob लिखकर टेलीग्राम के माध्यम से सीधे हमसे संपर्क कर सकते हैं

SSC GD Constable Syllabus 2021 In Hindi PDF Download Exam Pattern

SSC GD Constable Syllabus 2021 In Hindi PDF Download Exam Pattern एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 जुलाई से 31 अगस्त 2021 तक भरे जाएंगे. इस भर्ती के तहत बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, असम राइफल, सीआरपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में भर्ती आती जाती हैं. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदक अब इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना चाहते हैं. इसलिए यहां हम एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के SSC GD Syllabus 2021 & SSC GD Exam Pattern के बारे जानकारी प्रदान करेंगे.

SSC GD Constable Syllabus 2021 & Exam Pattern In Hindi

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए हर साल लाखों की संख्या में युवा आवेदन करते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। जिससे वह अपनी तैयारी अच्छे से कर सके। आवेदकों को पता होना चाहिए कि किन-किन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं, उसी के अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा/ शारीरिक दक्षता परीक्षा और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाता है। इसकी विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

SSC GD Constable Exam Pattern 2021

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा ऑनलाइन संपन्न करवाई जाती है। इसमें प्रत्येक आवेदक को एक कंप्यूटर दिया जाता है। उसी कंप्यूटर पर निर्धारित समय के अंदर पेपर ओपन होता है और आपको कंप्यूटर पर उत्तर देना होता है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 100 अंक के होते हैं और इसके लिए 90 मिनट का टाइम दिया जाता है. इसमें 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.

विषय

प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक

सामान्य बुद्धिमत्ता (रीजनिंग)

25 25
सामान्य ज्ञान और जागरूकता 25

25

प्रारंभिक गणित

25 25
अंग्रेजी / हिंदी 25

25

कुल 100

100

  • परीक्षा के अंदर कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो 100 अंक के होते हैं. यानी प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है.
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव होते हैं.
  • प्रश्न पत्र चार भागों में बटा हुआ होता है. प्रत्येक भाग में 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • इसमें 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
  • परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) का समय दिया जाता है.
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है.

ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित एग्जाम उत्तीर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थियों को अगले चरण फिजिकल के लिए बुलाया जाता है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सामान्य और एक्स सर्विसमैन को न्यूनतम 35% अंक और ओबीसी, एससी, एसटी को न्यूनतम 33% अंक लाने अनिवार्य होते हैं।

SSC GD Syllabus 2021 Reasoning / सामान्य बुद्धिमत्ता

  • Analogies
  • Differences
  • Spatial visualization
  • Similarities
  • Spatial orientation
  • Observation
  • Relationship concepts
  • Visual memory
  • Discrimination
  • Arithmetical reasoning
  • Arithmetic number series
  • Coding and decoding
  • Figural classification
  • Non-verbal series

SSC GD Syllabus 2021 GK / सामान्य ज्ञान

  • Art and Culture
  • Geography
  • Current Affairs National and International
  • Sports
  • India and its neighboring countries
  • History
  • Economic Scene
  • Indian Constitution
  • Scientific Research
  • General Polity
  • Environment
  • General Science

SSC GD Syllabus 2021 Mathematics / गणित

  • Computation of Whole Numbers
  • Decimals
  • Time
  • Problems relating to Number Systems
  • Mensuration
  • Fundamental arithmetical operations
  • Percentages
  • Fractions
  • Relationship between Numbers
  • Averages
  • Profit and Loss
  • Ratio and Proportion
  • Discount
  • Distance
  • Ratio and Time
  • Interest
  • Time and Work

SSC GD Syllabus 2021 English, Hindi अंग्रेजी / हिंदी

अंग्रेजी के विषय हिंदी के विषय
Spot the Error वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द  रूप
Fill in the Blanks शब्दों के बहुवचन
Synonyms/Homonyms किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
Antonyms मुहावरा व उनका अर्थ
Spellings/Detecting Mis-spelt words अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
Idioms & Phrases विलोमार्थी शब्द
One Word Substitution समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
Improvement of Sentences अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Active/Passive Voice कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
Direct/Indirect Speech संधि विच्छेद
Parajumbles क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
Cloze Passage & Reading Comprehension रचना एवं रचयिता




SSC GD Constable Syllabus 2021 and Exam Pattern PDF Download : Click Here

SSC GD Constable Official Notification : Click Here

The post SSC GD Constable Syllabus 2021 In Hindi PDF Download Exam Pattern appeared first on SK Result.



from SK Result https://ift.tt/3ih8lgW
via Sd Govt Job

No comments:

Post a Comment