SSC GD Constable Recruitment 2021 Online Application form, Exam date एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह भर्ती 25271 पदों के लिए आयोजित की जाएगी. एसएससी जीडी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 जुलाई से 31 अगस्त 2021 तक किए जा सकते हैं. जबकि ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2021 रहेगी और ऑफलाइन चालान तैयार करने के लिए अंतिम तिथि 4 सितंबर 2021 रहेगी. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 17 जुलाई 2021 से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें. SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 जुलाई से 31 अगस्त 2021 तक कर सकते हैं.
- BSF : 7545
- CISF : 8464
- CRPF : 0
- SSB : 3806
- ITBP : 1431
- AR : 3785
- NIA : 0
- SSF : 240
SSC GD Constable Recruitment 2021 Vacancy Details
SSC GD Constable Recruitment 2021 Age Limit
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष रहेगी. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 में आयु की गणना 1 अगस्त 2021 को आधार मानकर की जाएगी. यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए. जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.
SSC GD Constable Recruitment 2021 Application Fee
एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है. लेकिन सभी वर्ग की महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
SSC GD Constable Recruitment 2021 Educational Qualification
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
Pay Scale : Pay Level-3 (Rs 21700- 69100)
SSC GD Constable Recruitment 2021 Syllabus & Exam Pattern
Part |
Subject | No. of Questions | Maximum Marks |
A |
General Intelligence & Reasoning | 25 | 25 |
B | General Knowledge & General Awareness | 25 |
25 |
C |
Elementary Mathematics | 25 | 25 |
D | English/ Hindi | 25 |
25 |
Total |
100 |
100 |
|
Exam Duration : 90 Minutes |
- Questions will be set bilingually both in Hindi & English
- The question paper will be divided into 4 parts.
- The exam will have 100 questions for 100 marks.
- The duration of the exam will be 90min.
- All questions will be Objective Type / Multiple Choice Type.
How to Apply SSC GD Constable Recruitment 2021 Online Application form
- Login to SSC official website ssc.nic.in.
- Go to the “Apply” tab.
- Click on the link to apply for SSC GD Constable 2021.
- Fill up the SSC GD application form – personal, educational and contact details. Upload the scanned copies of your photograph and signature in the required format and size.
- Upload the scanned copies of your photograph and signature in the required format and size.
- Make payment of SSC GD application fee.
- Submit your application and take a print out of your online application form for future reference.
SSC GD Constable Recruitment 2021 Selection Process
- Computer-Based Examination (CBT),
- Physical Efficiency Test (PET),
- Physical Standard Test (PST)
- and medical examination.
SSC GD Constable Vacancy 2021 Physical Standards
Running :
Male : 05 km in 24 minutes
Female : 1.6 km in 8 Minutes 30 seconds
Height :
Male General/OBC/SC : 170 cms
Male ST : 162.5 cms
Female General, SC,OBC : 157 cms
Female ST : 150 cms
Chest :
Male General ,SC,OBC : 80 cm (Unexpanded) & 5 cm minimum expansion
Male ST : 76 cm (Unexpanded) & 5 cm minimum expansion
Female : NA
SSC GD Constable Recruitment 2021 Important links
Start SSC GD Application form |
17 July 2021 |
Last date Online Application form |
31 August 2021 |
Exam date CBT |
Coming Soon |
Official Notification | |
Official Website |
SSC GD Constable Bharti 2021 FAQs
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में कितने चरण होते हैं ?
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में 4 स्टेज होती हैं. कंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT, शारीरिक दक्षता परीक्षा PET, शारीरिक मानक परीक्षण PST, और चिकित्सा परीक्षा.
SSC GD Constable Bharti 2021 के लिए आयु सीमा कितनी रहती है ?
सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष तक होती है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाती है.
एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क क्या है ?
एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क ₹100 होता है. लेकिन सभी वर्ग की महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क होता है.
SSC GD Constable Vacancy 2021 के लिए योग्यता क्या रखी गई है ?
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है.
एसएससी जीडी कांस्टेबल का वेतन क्या होता है ?
SSC GD Constable सैलरी स्केल 21,700 – 69,100 रुपए होता है.
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में कंप्यूटर आधारित परीक्षा में न्यूनतम कितने अंक अनिवार्य हैं ?
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 35%, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 30% और ESM के लिए 25% अंक अनिवार्य हैं.
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फिजिकल के लिए कितने अभ्यर्थी बुलाए जाते हैं.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा होने के बाद योग्यता के आधार पर PET/ PST टेस्ट के लिए 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए जाते हैं.
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में विद्यार्थी का चयन किस आधार पर किया जाता है.
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में विद्यार्थी का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है. लेकिन PET/ PST और मेडिकल टेस्ट पास करना जरूरी होता है.
SSC GD Constable Bharti 2021 के फॉर्म कब से भरे जा रहे हैं ?
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के ऑनलाइन आवेदन 17 जुलाई से 31 अगस्त 2021 किए जाएंगे.
SSC GD Constable Recruitment 2021 का एग्जाम कब होगा ?
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा.
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है ?
SSC GD Constable Vacancy 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in है.
The post SSC GD Constable Recruitment 2021 Online Application form, Exam date appeared first on SK Result.
from SK Result https://ift.tt/3kolIP9
via Sd Govt Job
No comments:
Post a Comment