Text Example

हम नहीं कहते कि हम सबसे आगे है लेकिन हम इतना कहते हैं हम हमेशा आपको आगे रखेंगे। आपकी जीत हमारी जीत। दैनिक 8 बजे हम आपको सभी नवीनतम सरकारी नौकरियों की योजनाएँ प्रदान करते हैं| धन्यवाद!

आप हमारी ID @Contact_SdGovtJob लिखकर टेलीग्राम के माध्यम से सीधे हमसे संपर्क कर सकते हैं

Rajasthan Social Security Pension Scheme 2021 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

Rajasthan Social Security Pension Scheme 2021 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी एक ऐसी योजना है. जिसके अंतर्गत निराश्रित बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग ,तलाकशुदा ,वृद्जन पुरुष और महिलाओ को जीवन यापन के लिए प्रतिमाह सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जायेगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2021 के अंतर्गत तीन प्रकार की पेंशन योजनाओ जैसे मुख्यमंत्री वृद्जन सम्मान पेंशन योजना , एकल नारी सम्मान पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना ,लघु एवं सीमांत कृषक वृद्जन पेंशन योजना आदि को शामिल किया गया है. इन सभी योजना के अंतर्गत ज़रूरत मंद पुरुष और महिलाओ कोराज्य सरकार द्वारा लाभ प्रदान किये जायेगे. इस Rajasthan Social Security Pension Scheme 2021 के तहत राजस्थान के सभी जाति और वर्ग(सामान्य वर्ग ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग ) के पुरुष और महिलाओ को उनकी आयु के अनुसार पेंशन धनराशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी | Rajasthan Social Security Pension Scheme 2021 के तहत दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वार्षिक सत्यापन कराना अनिवार्य है बिना वार्षिक सत्यापन के पेंशन बंद कर दी जाएगी.

Rajasthan Social Security Pension Scheme 2021




राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा वृद्धजनों को पेंशन प्रदान (Providing monthly pension to the elderly of the state ) करने के लिए की गई है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के 55 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध महिलाओ को 750 रुपए से लेकर 1000 रुपये तक की मासिक पेंशन राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी और 58 से अधिक वर्ष के वृद्ध पुरषो को भी 750 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी. इस Old Age Pension Scheme 2021 के तहत पेंशन प्राप्त करके राज्य के सभी वृद्धजन अपना जीवनयापन अच्छे से कर पाएगे.

इस योजना के अंतर्गत राज्य के 58 वर्ष से अधिक पुरुष वृद्धजनों को 750 से लेकर 1000 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी और 55 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध महिलाओ को 750 रुपए से लेकर 1000 रुपये तक की मासिक पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी. राजस्थान राज्य के सभी वृद्धजन अपना जीवन यापन आसानी से कर सकेंगे. वृद्धावस्था पेंशन योजना से वह अपनी रोजाना जरूरत की चीजें ला सकेंगे. यदि वह बीमार होते हैं तब भी उनको किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. बूढ़े व्यक्ति को पेंशन लगेगी यदि उसके घर से कोई भी व्यक्ति यानी कि उसका बेटा या बेटी सरकारी कार्य में नहीं होना चाहिए.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पात्रता

  • 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष या 55 वर्ष की महिला को पेंशन स्‍वीकृत की जा सकती है.
  • 18 वर्ष से अधिक किन्तु 39 वर्ष आयु तक की विधवा महिला जो गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जीवन यापन करती हो.
  • 18 से अधिक किन्तु 59 वर्ष तक आयु की परित्यक्ता महिला जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हो.
  • 6 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के गरीबी रेखा के नीचे जीवयन यापन करने वाले निःशक्त व्यक्ति जिनकी निःशक्तता का प्रतिशत 40 या उससे अधिक हो को दिव्यांपग शिक्षा प्रोत्सावहन सहायता राशि स्वीकृत की जाएगी.
  • 18 वर्ष से 59 वर्ष आयु तक के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नि:शक्त‍ व्याक्ति जिनकी निशक्तता का प्रतिशत 40 या उससे अधिक हो.
  • वृद्वाश्रम में निवासरत 55/ 58 वर्ष से अधिक आयु के अंत:वासियों को पेंशन मिलेगी.

राजस्थान वृद्धावस्‍था पेंशन योजना जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • राजस्थान काबोनाफाइड
  • जन्म प्रमाण पत्र

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • दोस्तों इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा.
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लिंक खुल जाएगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कीजिए जिसको आपको ध्यान पूर्वक पढ़ना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरिए.
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • दोस्तों इस प्रकार से आप का सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आवेदन हो जाएगा और आप को पेंशन मिल जाएगी.

Rajasthan Social Security Pension Scheme 2021 Status?

  1. Visit the Official Website Rajasthan Social Security Pension Scheme i.e. https://rajssp.raj.nic.in/.
  2. On Homepage, you have to click on the link of “option of Report
  3. Now, you will see the click on the option of Pensioner Online Status, then click on it.
  4. Next, you have to fill the application number. And then you have to enter the captcha code and click on Show Status.
  5. Finally, the pensioner status will show on the screen.

अपनी पेंशन की चालू बंद की स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : Click Here

आपकी पेंशन पेमेंट कब आई की स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : Click Here

वृद्धावस्था पेंशन का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : Click Here

 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप,Telegram में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें

Click    #sdGovtjob @sdgovtjob     #sdGovtjob @sdgovtjob    #sdGovtjob @sdgovtjob
#sdGovtjob @sdgovtjob   Sd Govt Job







from 
via Sd Govt Job

No comments:

Post a Comment