Text Example

हम नहीं कहते कि हम सबसे आगे है लेकिन हम इतना कहते हैं हम हमेशा आपको आगे रखेंगे। आपकी जीत हमारी जीत। दैनिक 8 बजे हम आपको सभी नवीनतम सरकारी नौकरियों की योजनाएँ प्रदान करते हैं| धन्यवाद!

आप हमारी ID @Contact_SdGovtJob लिखकर टेलीग्राम के माध्यम से सीधे हमसे संपर्क कर सकते हैं

Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Notification Apply Online form

Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Notification Assistant Engineers and Junior Engineers Apply Online form 


समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला/ ब्लॉक स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं के रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है. इसके तहत सहायक अभियंता के कुल 17 पद और कनिष्ठ अभियंता के कुल 90 पद रखे गए हैं. इन पदों का वर्गीकरण जिले वाइज आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.rajsmsa.nic.in पर पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक किए जा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें.

  • सहायक अभियंता 17 पद
  • कनिष्ठ अभियंता 90 पद.

Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Qualifications

सहायक अभियंता (Assistant Engineers) :

  • जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कृषि, ज. ग्र.वि. एवं भू संरक्षण, कृषि विपणन बोर्ड, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वायत्त संस्थाएं (पंजीकृत) इत्यादि विभागों में कार्यरत सिविल/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी सहायक अभियंता/समकक्ष अभियंता।
  • राज्य सरकार से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता या उच्च पद से सेवानिवृत्त अभियन्ता जो सिविल/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी हो एवं जिसकी आय 65 वर्ष से अधिक नहीं हो। राजस्थान सरकार, कार्मिक (क-2) विभाग के परिपत्र दिनांक: 08.02. 2018 (राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी) के अनुसार जो राजस्थान सरकार की वेबसाईट https://ift.tt/2TuYBao पर उपलब्ध है।

कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineers) :

  • जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कृषि, ज. ग्र.वि. एवं भू संरक्षण, कृषि विपणन बोर्ड, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वायत्त संस्थाएं (पंजीकृत) इत्यादि विभागों में कार्यरत सिविल/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी कनिष्ठ अभियंता/समकक्ष अभियंता।
  • राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/स्वायत्त संस्थाएं (पंजीकृत) में कार्यरत सिविल/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी प्रयोगशाला सहायक, शिक्षक, कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक एवं अन्य।

Selection Process

ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों के ऑनलाइन साक्षात्कार 22 जुलाई 2021 से 23 जुलाई 2021 के मध्य आयोजित किए जाएंगे. पात्र आवेदक को ऑनलाइन साक्षात्कार का लिंक एवं समय की सूचना ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल पर प्रेषित की जाएगी.


Important Links

Start AEN JEN Application form

12 July 2021

Last date Online Application form

16 July 2021
Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here


 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप,Telegram में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें

Click    #sdGovtjob @sdgovtjob     #sdGovtjob @sdgovtjob    #sdGovtjob @sdgovtjob
#sdGovtjob @sdgovtjob   Sd Govt Job







from Sd Govt Job

No comments:

Post a Comment