Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021 Online Application form for 10453 Vacancies 1st,2nd,3rd Grade teacher Vacancy, RPSC Ajmer will be soon releasing a official notification for rajasthan computer teacher Recruitment 2021 on the Official website, Rajasthan State Education Department will soon release Rajasthan Computer Teacher Bharti 10453 Posts, RPSC Ajmer Computer Teacher Latest News update 2021. RPSC Recruitment Department Computer Teacher bharti 1st, 2nd, 3rd Grade Teacher for 10453 Vacancy 2021. मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 का महत्वपूर्ण निर्णय,कम्प्यूटर शिक्षकों के नए कैडर के लिए 10,453 पदों का सृजन,संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के लिए स्वीकृति. राज्य सरकार द्वारा जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है.
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 10453 पदों के सृजन और इन पदों पर संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी है. स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार शिक्षा विभाग में कुल 9862 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक तथा 591 वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पद सृजित होंगे. वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के कुल पदों में से 75% पद सीधी भर्ती तथा 25% पद विभाग में कार्यरत बेसिक कंप्यूटर अनुदेशकों में से संवीक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे. संविदा नियुक्ति के दौरान बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक को पारिश्रमिक के रूप में ₹18500 प्रतिमाह, वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक को ₹23700 प्रति माह तथा पदोन्नति पर आने वाले वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक को ₹33800 प्रति माह देय होंगे. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 के Online Application form Start होने वाले हैं.. राजस्थान में Computer Shikshak bharti 2021 का Notification कब जारी होगा. राजस्थान में कितने पदों के लिए Computer Shikshak bharti का आयोजन किया जाएगा. कंप्यूटर शिक्षक के लिए Educational Qualification क्या होनी चाहिए. Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 का Syllabus क्या रहेगा. कंप्यूटर शिक्षक भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं. Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021 के लिए उम्र सीमा कितनी रहेगी. कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में सिलेक्शन के लिए परीक्षा पैटर्न क्या रहेगा.
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 Online Form Date
- Department Name : Office Director, Secondary Education Rajasthan, Bikaner
- Post Name in Hindi & English Computer Teacher (कंप्यूटर शिक्षक )
- Application Procedure : Apply Online
- Total Vacancies : 10453 Vacancies (1st, 2nd, 3rd Grade Teacher)
- Computer Teacher 3rd Grade : 10985
- Computer Teacher 2nd Grade : 3616
- Job Location : Rajasthan
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 का Notification कब आयेगा
राजस्थान के 10000 स्कूलों में कंप्यूटर लैब पर कंप्यूटर शिक्षकों के पद स्वीकृत नहीं है. जबकि नौवीं और दसवीं कक्षा में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य है. कला शिक्षा की तरह इसमें भी फर्जी तरीके से अंक देकर खानापूर्ति की जा रही है. पहले सरकार ने संविदा पर कंप्यूटर शिक्षक लगा रखे थे. लेकिन सरकार ने इन शिक्षकों को पिछले साल हटा दिया था. अब शिक्षक वापस लगने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कंप्यूटर योग्यता धारी सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों के पद सृजित करने की मांग कर रहे हैं. 25,000 से अधिक कंप्यूटर शिक्षक बेरोजगार हैं और Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 का इंतजार कर रहे हैं.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Rajasthan Computer Shikshak bharti 2021 Educational Qualification
यदि आपके पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर में कोई भी डिग्री है. तो आप Rajasthan Computer Teacher bharti 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले जिन विद्यार्थियों ने आरएससीआईटी कर रखा था. उन्हें भी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में सम्मिलित करने की मांग उठी थी. लेकिन विरोध के बाद आरएससीआईटी वालों को सम्मिलित करने से मना कर दिया है. आप जिनके पास कंप्यूटर में डिग्री होगी, वही Rajasthan Computer Teacher bharti 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. BCA, MCA, BBA, MSC IT, B.Tech, Graduation in Computer Science. शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन के समय ही मिलेगी.
Rajasthan 3rd Grade Computer Teacher Bharti Selection Process
इसमें Rajasthan Computer Teacher 3rd Grade bharti 2021 के सभी पदों पर 100 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती ( लिखित परीक्षा के आधार पर) की जाएगी.
Education Qualification : विधि द्वारा स्थापित विश्वविधालय से Computer Science या Information Technology में Graduate योग्यता (B.E. in Computer Science, B.Tech in Computer Science, B.E. in Information Technology, B.tech in Information Technology, B.Sc. in Computer Science, B.Sc. in Information Technology, Bachelor in Computer Application).
Rajasthan 2nd Grade Computer Teacher Bharti Selection Process
जबकि Rajasthan Computer Teacher 2nd Grade bharti 2021 के पदों पर 50 फीसदी पदोन्नति से और 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती का प्रस्ताव है. द्वितीय श्रेणी की योग्यता में अनुभव को भी शामिल किया जाएगा. इस पद के लिए कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक और तृतीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक के रूप में 3 साल तक काम करने का अनुभव होना चाहिए.
Education Qualification (सीधी भर्ती) : विधि द्वारा स्थापित विश्वविधालय से Computer Science या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक योग्यता (B.E. in Computer Science, B.tech in Computer Science, B.E. in Information Technology, B.tech in Information Technology).
Rajasthan 1st Grade Computer Teacher Bharti Selection Process
Rajasthan Computer Teacher 1st Grade bharti 2021 यानी computer school lecturer के पदों पर 50 फीसदी सीधी भर्ती और 50 फीसदी पदों पर पदोन्नति का प्रस्ताव रखा गया है. इस पद के लिए कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में पीजी योग्यता और द्वितीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक के रूप में 3 साल के अनुभव की योग्यता रखने का फिलहाल प्रस्ताव दिया गया है.
Education Qualification : विधि द्वारा स्थापित विश्वविधालय से Computer Science या सूचना प्रोधोगिकी में स्नातकोत्तर (M.E. in Computer Science, M.Tech in Computer Science, M.E. in Information Technology, M.Tech in Information Technology, Master in Computer Application (MCA).
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 Age Limit
Rajasthan Computer Teacher bharti 2021 के लिए सामान्य वर्ग की आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष तक रखी जा सकती है. अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन के समय ही मिलेगी.
कंप्यूटर शिक्षक भर्ती राजस्थान Syllabus & Exam Pattern
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 में सिलेबस और एग्जाम पैटर्न क्या रहेगा. इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं है. क्योंकि Rajasthan में काफी वर्षों से Computer teacher Bharti का आयोजन नहीं हुआ है. इसलिए जब तक सिलेबस या एग्जाम पैटर्न को लेकर कोई न्यूज़ नहीं आती है. तब तक आप राजस्थान जीके और कंप्यूटर की तैयारी करें Rajasthan Computer Teacher bharti 2021 में ग्रेजुएशन लेवल तक के प्रश्न पूछे जाएंगे.
कंप्यूटर शिक्षक भर्ती राजस्थान Important dates
Post Name |
Rajasthan Computer Teacher |
Total No. Vacancy |
10453 |
Start Date Application Form |
Coming soon.. |
Educational Qualification |
Graduation in Computer Science (संभावित) |
Official Notification | |
Official website |
RPSC Computer Teacher Vacancy 2021 Selection Process :
- Written Examination
- Final Cut Off Marks
- Document Verification
Rajasthan Gram Sevak bharti 2021
The post Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2021 appeared first on SK Result.
from SK Result https://ift.tt/3wOwnVS
via Sd Govt Job
No comments:
Post a Comment