Text Example

हम नहीं कहते कि हम सबसे आगे है लेकिन हम इतना कहते हैं हम हमेशा आपको आगे रखेंगे। आपकी जीत हमारी जीत। दैनिक 8 बजे हम आपको सभी नवीनतम सरकारी नौकरियों की योजनाएँ प्रदान करते हैं| धन्यवाद!

आप हमारी ID @Contact_SdGovtJob लिखकर टेलीग्राम के माध्यम से सीधे हमसे संपर्क कर सकते हैं

Rajasthan Bhu Naksha 2021 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे

Rajasthan Bhu Naksha 2021 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने की सुविधा अब ऑनलाइन उपलब्ध है. सरकार ने आप के जमीन का पट्टा उसका भूलेख नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है. इसके लिए अब आपको पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है. अब आप अपने घर पर ऑनलाइन भू नक्शा राजस्थान देख सकते हैं. राजस्थान के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी नहीं होने कारण हमारे राजस्थान के कई किसान भाई एवं अन्य वासी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपनी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल पाएंगे.

Rajasthan Bhu Naksha 2021 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे

भू नक्शा डाउनलोड करने की सुविधा सभी जिलों के लिए उपलब्ध करवा दी है. आप अपने गांव के प्लाट का नक्शा आसानी से निकाल सकते हैं. आप सभी जिलों का भूमि नक्शा घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल पर आसानी से निकाल सकते हैं. यदि किसी जमीन को खरीदा या बेचा जाता है तो आपका जानना बहुत जरूरी हो जाता है. कि उस भूमि से जुड़ी सभी दस्तावेज जानकारी देख लें. जैसे उस भूमि का मालिक कौन है, उस भूमि का क्षेत्रफल कितना है, वह भूमि किस क्षेत्र में आती है इत्यादि. जहां हम राजस्थान के सभी जिलों का भू नक्शा देखने की प्रक्रिया नीचे बता रहे है. इसके अलावा और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं.

  1. Ajmer (अजमेर)
  2. Jalor (जालौर)
  3. Alwar (अलवर)
  4. Jhalawar (झालावाड़)
  5. Banswara (बांसवाड़ा)
  6. Jhunjhunu (झुंझुनू)
  7. Baran (बारां)
  8. Jodhpur (जोधपुर)
  9. Barmer (बाड़मेर)
  10. Karauli (करौली)
  11. Bharatpur (भरतपुर)
  12. Kota (कोटा)
  13. Bhilwara (भीलवाड़ा)
  14. Nagaur (नागौर)
  15. Bikaner (बीकानेर)
  16. Pali (पाली)
  17. Bundi (बूंदी)
  18. Pratapgarh (प्रतापगढ़)
  19. Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)
  20. Rajsamand (राजसमंद)
  21. Churu (चुरु)
  22. Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
  23. Dausa (दौसा)
  24. Sikar (सीकर)
  25. Dholpur (धौलपुर)
  26. Sirohi (सिरोही)
  27. Dungarpur (डूंगरपुर)
  28. Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
  29. Hanumangarh (हनुमानगढ़)
  30. Tonk (टोंक)
  31. Jaipur (जयपुर)
  32. Udaipur (उदयपुर)
  33. Jaisalmer (जैसलमेर)

राजस्थान भू नक्शा कैसे डाउनलोड करे ?

भू नक्शा राजस्थान 2021 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें-

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में राजस्थान भू नक्शा की ऑफिशियल वेब पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha को ओपन करें.
  2. राजस्थान भू नक्शा वेब पोर्टल ओपन होने के बाद सबसे पहले इसमें अपना जिला सेलेक्ट करें. इसके बाद तहसील, RI, हल्का और गांव का नाम सेलेक्ट करें.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे
  3. जिला, तहसील एवं गांव सिलेक्ट करने के बाद ऊपर सर्च बॉक्स में अपनी जमीन का खसरा नंबर भरें. यह नंबर आपको आप की जमीन की रजिस्ट्री या पट्टा यानी जमीन के कागजात में मिल जाएगा. जमीन के कागजात में जानकारी देकर आप भर सकते हैं.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे
  4. आप जमीन का खसरा नंबर सर्च करेंगे, तो लेफ्ट साइड में प्लाट इनफार्मेशन दिखाई देगी. इसमें जमीन मालिक का नाम और जमीन का शेष विवरण दिखाई देगा. इस जानकारी को आप अच्छे से चेक करें.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे
  5. प्लाट इनफार्मेशन चेक करने के बाद इसी में आपको नीचे Nakal का ऑप्शन मिलेगा. इस जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको इस नकल के ऑप्शन पर क्लिक करना है.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे
  6. जिससे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और इसमें लेफ्ट साइड में Show Report PDF का विकल्प दिखाई देगा. आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे
  7. Show Report PDF ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने जमीन का भू नक्शा मैप स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसमें आपकी जमीन की सभी डिटेल्स मौजूद हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे
  8. अब आप इस भू नक्शा को आसानी से डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं. इस तरह से आप राजस्थान के किसी भी जिले का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.Rajasthan Bhu Naksha 2020 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here

अपनी जमीन प्लाट का नक्शा निकालने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें : Click Here

The post Rajasthan Bhu Naksha 2021 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे appeared first on SK Result.



from SK Result https://ift.tt/3zj8lUy
via Sd Govt Job

No comments:

Post a Comment