Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में निकली भर्तियां, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी
सार
नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 से 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।विस्तार
भारतीय नौसेना ने ने सूचना प्रौद्योगिकी में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत ऑफिसर पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होगी और 30 जुलाई तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।40 पदों पर निकली हैं भर्तियां :
नौसेना ने इलेक्ट्रिकल ब्रांच (सामान्य सेवा) के 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां शार्ट सर्विस कमीशन कोर्स के तहत की जाएंगी । इस भर्ती प्रक्रिया में पास होने वाले अभ्यर्थियों को भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला, केरल में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को यहाँ 22 सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी और उसके बाद उन्हें सब लेफ्टिनेंट के रैंक के रूप में नौसेना में कमीशन दिया जाएगा।
बिना परीक्षा होगी भर्ती :
इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से सबसे पहले योग्य आवेदकों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी औऱ उसके बाद उन्हें SSB साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इस साक्षात्कार में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा और उसके बाद अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। SSB इंटरव्यू 21 सितंबर से बैंगलोर/भोपाल/विशाखापत्तनम/कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे।
आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताएं :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेली कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/पावर इंजीनियरिंग/पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन/एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन/इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल/इंस्ट्रुमेंटेशन/एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (एईसी)/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 02 जनवरी 1997 से 01 जुलाई 2002 के बीच होना चाहिए।
यहाँ से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :
अगर आपका भी सपना यूपी SI, UPSSSC PET, SSC GD, AFCAT समेत किसी भी परीक्षा को पास करने का और सरकारी नौकरी करने का है तो अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाने के लिए आपको आज ही सफलता के फ्री कोर्स को ज्वॉइन करना चाहिए। सफलता द्वारा इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलाए जा रहे कोर्सेज में आपको एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में स्टडी क्लासेज, डाउलोड करने योग्य स्टडी मैटेरियल्स तथा अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। आप इन कोर्सेज से सफलता ऐप के जरिये भी जुड़ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment